नूरपुर बिधानसभा के गांव गनोह मे स्वदेशी कामधेनू गौशाला भारतीय देसी नस्ल की साहिवाल गाओ पर लगभग ढाई बर्ष से कार्य कर रहा है।इसका मुख्य उद्देश्य इस नस्ल का संरक्षण, संवर्द्धन और नसल सुधार का कार्य करना है।कामधेनू गौशाला के ऋषि डोगरा ने खास बातचीत के दौरान कहा कि ढाई बर्ष में हमने इस गाय की वीट को आगे ले जाने की कोशिश की है,ओर बहुत सारे लोकल उत्पादों का निर्माण भी किया है।जिनका अच्छा मार्किट दिखाई देता है
0 Comments