1) Money Comes and goes,
2) Most of us postpone saving and investing for future...
Topic covered
Most common money problem, parkinson law of money in hindi, saving tips, how to save money,
The Problem Which is discussed
आज हमारी सोसिटी में सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है कि –
हम पैसे कमाते है .......हमारी आमदनी भी बढती है......
लेकिन होता ये है कि ....आमदनी बढ़ने के साथ ....हमारे खर्चे भी बढ़ते रहते है ..जिसके कारण ....हमारे पास पैसे आते है...लेकिन पैसा चला जाता है....
और हमारा हाथ खाली का खाली ही रह जाता है.......
The Solution of the Problem......
पहला – जिस तरह जहाज को ऊपर उठने के लिए, सबसे पहले ग्रेविटी के लॉ को तोड़ना पड़ता है ....ठीक उसी तरह आपको पैसे की बचत करने के लिए...अपनी आर्थिक स्तर को ....गरीबी से अमीरी की तरफ ऊपर उठाने के लिए...आपको पर्किंसन का लॉ तोडना....होगा...
यानि....अपने खर्चो को...हमेशा कण्ट्रोल करना होगा...और आपको ध्यान रखना होगा...कही ऐसा न हो ....कि आपकी भी थोड़ी आमदनी बढे...तो आपके खर्चे भी बढ़ जाये....
दूसरा :
भले ही आपकी आदमनी आज जो भी हो.......आपको आज से और अभी से से बचत शुरू करना होगा....और इसे एक धार्मिक नियम की तरह से पालन करना होगा....
चाहे कुछ भी हो जाये...आपको बचत करना है....
और अपने आमदनी का कम से कम 10% पैसा तो आपको बचत करना ही होगा....इस से कम नहीं ...अगर 10% से ज्यादा हो तो ये और भी आपके लिए अच्छा है...आपके सपनो के लिए अच्छा है....
पैसे की बचत का सिम्पल लेकिन पॉवरफुल फार्मूला है –
Income – Saving = Expenses….
यानि...आपको अपनी आमदनी में से बचत का पैसा सबसे पहला निकलना है ....और बाद में बचे हु पैसे से अपने खर्चो को पूरा करना है....
अगर आप ऐसा करते है...तो आपके पास बचता है....80%..और आपको आपकी कुल आमदनी से 80% ही पैसे खर्च करने को मिलते है...तो automatically आपके खर्च काफी हद तक कण्ट्रोल हो जायेंगे.....
क्योकि आपको 80% पैसे ही है.....20% तो है ही नहीं....वो तो बचत और निवेश में चला गया...
उम्मीद करता हु, ये विडियो आपको जरुर पसंद आएगा,
Pls. Like, Share, Support,
-----------
----------------------------
What i bought from Amazon....
--------------------------------
------------
Personal finance, Investment, और Stock Market के विडियो देखने के लिए चैनल जरुर Subscribe!!! करे.
-------------
Website:
Youtube:
Twitter:
Facebook:
About: Hindi Financial Education (sharemarkethindi.com) is a YouTube Channel, where you will find personal finance improvements videos tips and topics on financial education in Hindi,
New Video is posted every Monday and Friday :)To get Updates of every new video Press Bell icon.....
Thanks...
0 Comments